भाजपा प्रत्याशी का फार्म रिजेक्ट : चुनाव लड़ने की उम्र अभी हुई नहीं, पार्टी ने दे दिया टिकट

रायपुर के तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा की घोषित प्रत्याशी आकांक्षा वैष्णव (दीपक चोईथवानी) का फॉर्म रिजेक्ट हो गया। ;

Update: 2025-01-27 12:04 GMT
Municipal elections, Tilda Nevra News, Chhattisgarh News In Hindi, Bjp, Congress
  • whatsapp icon

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा में आगामी नगर पालिका चुनाव को जोर-शेरों से तैयारी चल रही है। भाजपा ने अध्यक्ष सहित अपने सभी 22 वार्डाे के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 28 जनवरी है। और इधर कांग्रेस ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा भी नहीं की है। 

वहीं तहसील कार्यालय तिल्दा नेवरा में कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीयों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है। अभी किसी भी दल का बी फॉर्म जमा नहीं किया गया है। बता दें कि, आज बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एक -एक प्रति नामांकन दाखिल किया है।

इसे भी पढ़ें... महापौर पद के लिए होगा घमासान : भाजपा ने चिरचरिचित चेहरों पर खेला दांव, कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी बघेल के करीबी  

 भाजपा इस वार्ड से कर रही नए प्रत्याशी की तलाश 

भाजपा की वार्ड क्रमांक 16 से घोषित प्रत्याशी आकांक्षा वैष्णव( दीपक चोईथवानी) का फॉर्म रिजेक्ट हो गया।  पता चला है कि, उक्त महिला अभी 21 वर्ष की नहीं हुई है, जिसके चलते उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। अब भाजपा इस वार्ड से नए प्रत्याशी की तलाश में है साथ ही कुछ समीकरण भी बदल सकते है। कल बी फॉर्म के साथ नामांकन दाखिल किया जा सकता है।

Similar News