भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार : रायपुर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, कांग्रेस का रोचक पलटवार

X
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा- कांग्रेस में पोस्टर वार पलटवार शुरू हो गया है। दोनों पार्टी सोशल मीडिया में एक दूसरे पर तंज कसते हुए दिखे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस- बीजेपी में पोस्टर वार का सिलसिला भी जारी हो गया है। भाजपा ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट कर लिखा कि, कांग्रेस परजीवी- प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है, कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है। कार्टून के माध्यम से भाजपा ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी को लेकर परिवारवाद पर तंज कसा है।

वहीं भाजपा के कार्टून वार पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। कांग्रेस ने कार्टून पोस्टर जारी कर भाजपा पर तंज कसा है। पोस्टर में भाजपा नेताओं को जनता के द्वारा खदेड़ते दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा कि, लबरा गैंग पहले वादा निभाओ फिर मांगना सुझाव।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS