भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक : दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर किया कब्ज़ा, सांसद महेश की मौजूदगी में ली शपथ 

MP Mahesh Kashyap
X
बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी
दंतेवाड़ा जिला पंचायत में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया है। जीत के बाद अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी समेत सभी सदस्यों ने शपथ ली।

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए जीत हासिल की है। कुआकोंडा क्षेत्र से आने वाले नंदलाल मुड़ामी अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं। जिसके बाद अध्यक्ष समेत सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ले ली है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम भी मौजूद रहे।

कुआकोंडा ब्लाक के धुर नक्सलगढ़ पालनार गांव से नंदलाल मुड़ामी ने भाजपा में शामिल होकर अपना राजनैतिक सफ़र शुरू किया। वे अपने क्षेत्र के अलावा पूरे दंतेवाड़ा जिले में बेहद ही लोकप्रिय छवि के भाजपा नेता हैं। साल 2018 में नंदलाल मुड़ामी के गृहग्राम पालनार में नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। नंदलाल मुड़ामी स्वास्थ्य के साथ ही इलाके की मूलभूत सुविधाओं को लगातार शासन तक पहुंचाते रहे हैं।

nadlal mudami
शपथ ग्रहण के बाद अफसरों के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष

जनसेवा करना ही संकल्प- मुड़ामी

जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि, मेरे लिये यह पद केवल सम्मान नहीं, बल्कि जनसेवा का एक सच्चा संकल्प है। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि, दंतेवाड़ा की देवतुल्य जनता की हर मूलभूत सुविधाएं सहज और सरलता से उपलब्ध हो सके। जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक प्रशासन के साथ मिलकर पहुँचाने का प्रयास रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि, दंतेवाड़ा की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक शक्ति को देशभर में एक नई पहचान दिलाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story