Logo
छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक चल रही है। पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। इसके साथ ही नए अध्यक्ष के भव्य स्वागत की BJP दफ्तर में तैयारी भी शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए किरण सिंहदेव के नाम की अधिकृत घोषणा होगी। 

भाजपा का यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रहा है। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, पंचायत प्रभारी सौरभ सिंह, नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद हैं। साथ ही महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामु रोहरा, विनोद तावड़े , रामजी भारती, भरत वर्मा और सदस्य भी उपस्थित हैं। 

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487