घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की चेकिंग से नाराज भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कोतवाली थाना के सामने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने हंगामा किया। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच से नाराज हुए थे। वहीं इस दौरान शराब के नशे मे जिला उपाध्यक्ष के समर्थको का पुलिस के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस पूरे ड्रामा का वायरल वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बीजेपी कार्यकर्त्ता थाना प्रभारी को धमकाते हुए दिख रहें है। बीती रात कोतवाली के सामने पुलिस वाहनो की जाँच कर रहीं थी। कोतवाली थाना के सामने का मामला है। वहीं अव इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर वीडियो को ट्वीट किया है। बघेल ने अपने ट्वीट में भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
इसे भी पढ़ें...भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
सुशासन ज़मीन पर लेटा है- बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, सुशासन” ज़मीन पर लेटा है, दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है। सुशासन कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें। सुशासन कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा। ज़मीन पर लेटे इस सुशासन का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष है।