रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो नेता आपस में भीड़ गए। जिनका वीडियो वायरल हो रहा है, दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीच चौक पर दोनों गुट के बीच जमकर हाथापाई हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में भाजपा नेता सचिन मेघानी और राहुल चंदनानी आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गई। जिससे आस-पास में लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने राहुल चंदनानी की शिकायत पर भाजपा नेता सचिन मेघानी, करण बजाज, दिव्यांश और कमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने लगाए पुलिस पर पिटाई का आरोप
वहीं कुछ दिनों पहले सूरजपुर में एक महिला ने पुलिस पर चोरी के शक में पूछताछ के दौरान मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और अपने शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाए हैं।
सुबह से शाम तक मारपीट का आरोप
महिला का कहना है कि उसे चोरी के शक में थाने बुलाया गया था, जहां पुलिसकर्मियों ने सुबह से शाम तक उसकी पिटाई की और रात में छोड़ दिया। इसके अलावा महिला ने शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखाएं हैं।
जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन
कोतवाली थाना प्रभारी ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि महिला एक घर में काम करती थी। घर में जेवर नहीं मिलने पर घर वालों ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शक के आधार पर महिला को बुलाकर पूछताछ कर मेडिकल करा कर वापस भेज दिया गया था। वहीं अब महिला द्वारा मारपीट के लगाए आरोप पर कोतवाली प्रभारी ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।