नेताओं का अजब-गजब खेल : मालवाहक पर लिख डाला विधायक प्रतिनिधि, फिर जब थू-थू हुई तो हटवा दिया   

भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह के एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने मालवाहक पर विधायक प्रतिनिधि लिखवाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।;

By :  Ck Shukla
Update:2024-11-19 17:58 IST
विधायक प्रतिनिधि की मालवाहकBJP MLA Renuka Singh, MLA representative, board, Manendragarh
  • whatsapp icon

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के जिले मनेन्द्रगढ़ में भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह के एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने मालवाहक (महिंद्रा पिकअप) पर विधायक प्रतिनिधि लिखवाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यह मामला तब और तूल पकड़ा जब क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे सार्वजनिक मुद्दा बना दिया।

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने अपनी पोस्ट में लिखा, एक बार फिर काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में कुशासन दिखा। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि अपने मालवाहक पर विधायक प्रतिनिधि लिखवाकर चल रहे हैं। क्या इस वाहन का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए तो नहीं हो रहा है? पुलिस को ऐसे वाहनों की सघन जांच करनी चाहिए। उनकी इस पोस्ट के बाद मामला तेजी से वायरल हुआ और चर्चा में आ गया। इसके परिणामस्वरूप, वाहन मालिक ने बोर्ड हटा दिया।

वाहन के रिकॉर्ड पर सवाल, मालिक की प्रतिक्रिया

मामले की पड़ताल में यह सामने आया कि मालवाहक cg 16 cs 8753 का कोई रिकॉर्ड कोरिया आरटीओ में उपलब्ध नहीं है। आरटीओ अधिकारी अनिल भगत ने बताया कि वाहन का डाटा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इसके बाद, Haribhoomi.com  की टीम ने वाहन की खरीदी का पता लगाया और स्टार ऑटोमोबाइल्स से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की। वाहन मालिक अनमोल केशरवानी ने बताया कि उनके पिता, ललित कुमार केशरवानी, विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। इसी कारण उन्होंने अपने मालवाहक पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगवाया था। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने और भाजपा नेताओं के फोन आने के बाद हमने बोर्ड हटा दिया है।

इसे भी पढ़ें...बस्तर प्रवास पर सीएम साय : कहा- बम- बारूद छोड़ नक्सली मुख्यधारा में जुड़े, हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कर रही काम

प्रशासनिक और नैतिक सवाल

इस घटना ने न केवल प्रशासनिक बल्कि नैतिक सवाल भी खड़े कर दिए हैं। यह घटना इस बात पर सवाल उठाती है कि क्या विधायक अपने प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी निभाने और पद का सही उपयोग करने की स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दे रहे। पूर्व विधायक द्वारा उठाए गए अवैध कार्यों के आरोपों की पुष्टि या खंडन के लिए प्रशासन को ऐसे वाहनों की जांच करनी चाहिए। विधायक प्रतिनिधि पद का उपयोग जिस उद्देश्य के लिए होता है, उसे सही जगह पर सीमित रखना चाहिए।
 

Similar News