Logo
लोरमी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन रैली निकाली। ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। 

राहुल यादव- लोरमी। नगर पंचायत से अपग्रेड होकर नगरपालिका बनी लोरमी का यह पहला चुनाव है, जिसमें 18 वार्ड के पार्षद और अध्यक्ष को जनता सीधे चुनेगी। 28 जनवरी नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 

प्रमुख राजनीतिक दल भजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाकर लिस्ट जारी कर दी है। नामांकन की आखिरी तारीख से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़े लेकर शक्ति प्रदर्शन रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 

डिप्टी सीएम साव ने सभी 18 वार्डों में कमल खिलने का किया दावा 

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने अध्यक्ष पद सहित सभी 18 वार्डों में जीत के साथ कमल खिलने की बात कही। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस डूबती हुई नैया है। लोरमी को नगर पंचायत से नगर पालिका भाजपा ने बनाया है। 50 सालों में जो विकास नहीं हुआ है वो पिछले 1 साल में ही भाजपा की सरकार ने लोरमी के लोगों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को सौंपा। 

jindal steel jindal logo
5379487