भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम साय समेत कई मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

File Photo
X
CM Vishnu deo Sai
भाजपा महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम विष्णुदेव साय लेंगे।

रायपुर- चुनाव से पहले लगातार भाजपा के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वहीं आज भाजपा महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम विष्णुदेव साय लेंगे। आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेसवार्ता होने वाली है। इस प्रेसवर्ता में डिप्टी सीएम समेत बीजेपी के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

बता दें, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज तीसरा दिन है। वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल सहित 16 बाकी लोगों ने फॉर्म खरीदा था। रायपुर लोकसभा के लिए 5 नर्दलीयों ने भी फॉर्म भरा है और 16 में से 14 लोगों ने जमानत राशि भी जमा कराई है।

5 दिनों में ही दाखिल करना होगा नामांकन

शुक्रवार यानि 12 अप्रैल से शुरु नामांकन प्रकिया का समय सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रखा गया है। इस बीच जो भी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं, वह नामांकन दाखिल करा सकते हैं। इसकी अंतिम तिथी 19 अप्रैल तक है। इस बीच जो अवकाश वाले दिन होंगे उनमें नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी। यानि 5 दिनों के भीतर ही सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशीयों को अपना नामांकन फॉर्म भरना होगा। वहीं जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेना चाहेंगे, उनके लिये 22 अप्रैल के दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है।

तीन चरणों में होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव में चुनाव होंगे। वहीं तीसरे चरण में रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में चुनाव होने हैं। इसके बाद 4 जून को यह तय हो जाएगा कि, छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी और कौन जनता के दिल तक पहुंच पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story