भाजपा का वाल राइटिंग कैंपेन : प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कमल का फूल बनाकर शुरू कर दिया अभियान

bjp, wall writing campaign
X
वॉल राइटिंग करते हुए भाजपा नेता अनुराग सिंह
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। वॉल राइटिंग कैंपेन के जरिए पार्टी के विचार और नारे जनता तक पहुंचाएंगे। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। भाजपा ने देशभर लोक सभा चुनाव 2024 में जीत के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वॉल राइटिंग अभियान की शुरुआत की। इसके बाद से सभी भाजपा नेता वॉल राइटिंग करने में लगे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने अपने समर्थकों के साथ अंबिकापुर के घड़ी चौक में पहुंचकर वॉल राइटिंग किया। वहीं भाजपा एक महीने का वॉल राइटिंग कैंपेन चला रही है। इसका मकसद भाजपा के विचारों और नारों को जनता तक पहुंचना है।

रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी भाजपा- अनुराग सिंह
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह ने लोक सभा चुनाव को लेकर कहा कि, इस बार 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट में जीत हासिल करने के भाजपा लिए वॉल राइटिंग अभियान चला रही है।

नव मतदाता सम्मेलन का होगा आयोजन
भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर कार्य योजना तैयार कर रही है। भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस अभियान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को पूरे देशभर के 5000 और छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ से जुड़ेंगे 3 लाख से ज्यादा युवा

छत्तीसगढ़ के भी 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे। रवि भगत ने एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, नमो एप से युवा जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 10 वर्षों की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एप के माध्यम से 100 दिन का चैलेंज कार्यक्रम रखा जा रहा है। इससे जुड़कर जो युवा उस चैलेंज को पूरा करते हुए शीर्ष पर रहेंगे, उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story