त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : भाजपा की तैयारियां शुरू, बनाई 18 सदस्यीय प्रांतीय टीम, सौरभ सिंह बनाए गए संयोजक

Three-tier Panchayat elections, BJP preparations, 18 member provincial team
X
प्रदेश भाजपा कार्यालय रायपुर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पार्टी ने सौरभ सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय प्रांतीय टीम बनाई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रांतीय टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में सौरभ सिंह संयोजक बनाए गए हैं। प्रांतीय टीम में 18 सदस्य शामिल किये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि, भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश, संभाग, जिला समितियों व निकायों के लिए प्रभारियों की घोषणा के बाद सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय टीम की घोषणा की गई है। पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रभारियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। देखिए सूची...

undefined

भाजपा द्वारा पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को घोषित प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। 19 सदस्यीय इस समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, श्रीमती शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, श्रीमती अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story