रायपुर। भाजपा के संगठन चुनाव में राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष का पेंच सुलझ गया। कोमल राजपूत को जिलाध्यक्ष और सौरभ कोठारी को महामंत्री बनाकर मामला सुलझा लिया गया। दोनों पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय के समर्थक हैं। शनिवार को नामांकन के बाद जिलाध्यक्ष के नाम के साथ महामंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। कवर्धा में आज ही चुनाव होना था, लेकिन वहां का चुनाव नहीं हो सका है। वहां पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा के प्रदेश में 36 संगठन जिले हैं, इनमें से 34 जिलों का चुनाव 5 और 6 जनवरी को किया गया, लेकिन राजनांदगांव और कवर्धा का चुनाव रोक दिया गया था। 

राजनांदगांव में अध्यक्ष के पद को लेकर बड़ा पेंच इसलिए फंस गया था, क्योंकि यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अध्यक्ष के लिए कोमल राजपूत का नाम भेजा था। दूसरी तरफ सांसद संतोष पांडेय चाहते थे कि उनके समर्थक सौरभ कोठारी को अध्यक्ष बनाया जाए। एक नाम पर सहमति न बनने के कारण चुनाव रोका गया। लेकिन शनिवार राजनांदगांव में जिलाध्यक्ष का चुनाव करा दिया गया है। इसमें डा. रमन सिंह की तरफ से आए नाम कोमल राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया और सांसद संतोष पांडेय की तरफ से आए नाम सौरभ कोठरी को महामंत्री बनाया गया। राजनांदगांव अब तक एकमात्र जिला है जहां पर जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री का नाम भी घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा ने की प्रांतीय अपील समिति की घोषणा, जिला प्रभारियों की सूची भी जारी 

कवर्धा में नहीं बनी सहमति

राजनांदगांव का मामला तो सुलझ गया है, पर कवर्धा में मामला फंसा हुआ है। पहले शनिवार को यहां भी चुनाव कराने का ऐलान किया गया था, लेकिन सुबह वहां से चुनाव का पेंच न सुलझने की जानकारी आने पर चुनाव रोक दिया गया। कवर्धा में भी राजनांदगांव की तरह ही अध्यक्ष और महामंत्री के नाम की घोषणा करने का फार्मूला तय किया गया, लेकिन कौन अध्यक्ष हो और कौन महामंत्री इसको लेकर सहमति नहीं बन सकी है। जहां गृह मंत्री विजय शर्मा की तरफ से देवकुमारी चंद्रवंशी का नाम आया है, वहीं सांसद संतोष पांडेय और विधायक भावना बोहरा का राजेंद्र चंद्रवंशी को समर्थन है।

ये बने प्रदेश प्रतिनिधि 

राजनादंगांव में जिलाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही वहां पर छह प्रदेश प्रतिनिधि भी बनाए गए हैं। इनमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, मधुसूदन यादव, प्रदेश के संगठन महामंत्री भरत वर्मा, रामजी भारती और गीता घासी साहू शामिल हैं। इनमें से विधानसभाओं के चार प्रतिनिधि दो कलस्टर के प्रतिनिधि हैं।