अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय में रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी समेत छात्र-छात्राओं ने रक्दान किया। साथ ही लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह भी किया। यह रक्तदान शिविर 20 दिसंबर तक चलेगा।
दरअसल, इस रक्तदान शिविर का आयोजन साय सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, स्टाफ नर्स, छात्र-छात्राओ, इंटर्न चिकित्सक और सुरक्षाकर्मियों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्त दान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें....जनादेश परब : मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने विष्णु सरकार के सुशासन और विकास की उकेरी झलक
रक्तदाताओं ने जताई ख़ुशी
इस दौरान डॉ. नरेश पटेल सहायक प्राध्यापक मेडिसिन विभाग ने बताया कि, लोगों में भ्रांति रहती है की रक्तदान करने से कमजोरी आती है। रक्त की कमी हो जाती है। ऐसा कुछ नहीं है अगर व्यक्ति स्वस्थ है तो रक्तदान से रक्तदाता के शरीर में किसी भी प्रकार का बुरा असर नहीं पड़ता है। साथ ही डॉ. ऋतु शर्मा ने कहा कि, मैं हर 6 महीने में रक्तदान करती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है। महिलाओं को भी इस पुण्य कार्य में आगे आना चाहिए। इसके अलावा हेमलता कश्यप ने बताया कि, यह मेरा प्रथम रक्तदान है मुझे मानवसेवा के इस कार्य में काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
20 दिसंबर तक चलेगा रक्तदान शिविर
साप्ताहिक शिविर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय के अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा अब तक कुल 23 रक्तदान हो चुका है। यह शिविर लगातार 20 दिसम्बर तक चलेगा। यह शिविर 18 दिसम्बर को संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के दिन भी आयोजित रहेगा। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों ने आमजनों से भी रक्त दान करने का आग्रह किया है।
ये रहे मौजूद
रक्तदान शिविर में अधिष्ठाता डॉ. विनित कुमार जैन, डॉ. मनोज कुमार मिंज, डॉ. किरणलता भगत सहायक प्राध्यापक पैथोलौंजी, डॉ. रीना नायक सह प्राध्यापक पैथोलोजी, डॉ. राकेश कुमार खूंटे, सहायक प्राध्यापक, डॉ. नितेश पटेल डेमोन्स्ट्रेटर, टेक्निशियन उमेश पटेल, रामकिंकर गुप्ता, अमित कंवर, स्टाफ नर्स, पूर्णिमा सिंह जगत, तेजराज चौहान, किशोर कुमार प्रधान, रघुनाथ शर्मा एवं मीडिया प्रभारी मो. रिजवान उपस्थित रहे।