रायपुर। सरकारी अस्पताल में मरीजों से ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने के आरोप में एक सिविल सर्जन को निलंबित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, कोरिया जिले के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा था। यहां उससे ऑपरेशन के बदले पैसे की मांग स्थिरोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र बंसारिया द्वारा की गई। पैसे देने से इनकार करने पर मरीज कर इलाज नहीं किया गया। इसकी शिकायत मरीज के परिजनों द्वारा की गई थी।
जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया है। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिला एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. बंसारिया का यह कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम का उल्लंघन माना गया है। इस आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।
निलंबन के दौरान यहां रहेंगे
निलंबन अवधि में डॉ. राजेन्द्र बंसारिया का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं पूर्व स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।