CG Teacher Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में जल्द  ही बड़े पैमानों पर शिक्षकों की भर्ती करने की योजना है। सरकार ने प्रदेश में रिक्त पडे, शिक्षकों, लेक्चरर, सहायक शिक्षकों के पदों को भरेगी। छत्तीसगढ़ स्कूली शिक्षा विभाग को इस संबंध में सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। पूरे राज्य में 33 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने की योजना है। 

स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की कवायद
छत्तीसगढ़ शिक्षक नियुक्ति 2024(Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024) के माध्यम से राज्यों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार सभी साशकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के मकसद से यह कदम उठा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ व्यापम (Chhattisgarh Vyapam) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

तय होने लगी हैं नियम और शर्तें
राज्य में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए नियम-शर्तें तय की जाने लगी हैं। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती शर्तों में कई संशोधन करने की तैयारी में है।विभागीय अफसरों की माने तो, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संशोधनों के लिए अनुमोदन दे दिया है। संशोधनों की स्वीकृति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को सुझाव भेज दिया गया है। अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना (official Notification) जारी नहीं की गई। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण बातें

  • छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जल्द आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल को पत्र लिखकर TET परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।
  • छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके चलते युवा अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
  • छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 4,200 से ज्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें प्राध्यापक के 595, सहायक प्राध्यापक के 2150, क्रीड़ा अधिकारी के 130, ग्रंथपाल 130, तृतीय श्रेणी के 350 और चतुर्थ श्रेणी के 930 पद शामिल हैं।

भर्ती से जुड़े शर्तों में दी जा सकती है छूट
हालांकि, जीएडी से अभी तक भर्ती शर्तों से जुड़े संशोधनों को मंजूरी नहीं दी गई है। हालांकि, जैसे ही नई शर्तों को मंजूरी दी जाएगी, अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बातें कि पिछली कांग्रेस ने राज्य में शिक्षकों के 12,489 पदों पर भर्ती के विज्ञापन निकाले थे, उस समय भी कई अहम शर्तों में छूट दी गई थी। यह वजह कि इस बार मौजूदा सरकार ने भी भर्ती के नियमों और शर्तों में कई सहूलियतें देने पर विचार कर रही है। 

50 फीसदी होगा पासिंग मार्क्स
कांग्रेस सरकार ने शिक्षक भर्ती में पासिंग मार्क्स 50 परसेंट से कम कर 45 परसेंट कर दिया था। जबकि, राष्ट्रीय नार्म के अनुसार शि़क्षक भर्ती में पासिंग अंक 50 परसेंट होते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अब पिछली सरकार का फैसला पलटते हुए पासिंग मार्क्स फिर से 50 परसेंट करने जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। ना ही सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा गया है। 

विषयों की बाध्यता रहेगी बरकरार
कांग्रेस सरकार ने पिछली बार शिक्षकों की भर्ती से जुड़े नियमों में बड़ा फेरबदल किया था। विषयों की बाध्यता ही खत्म कर दी थी। इसकी वजह से शिक्षक पद के लिए आर्ट़्स विषय से पढ़े शिक्षकों को भी विज्ञान शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाने लगा। ऐसे शिक्षक आठवीं तक के बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहे थे। इस बार सरकार ने इस नियम को भी बदलने फैसला किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। 

बीएड का मान्यता नहीं, प्रायमरी के लिए डीएड होगा अनिवार्य 
सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था कि बीएड वालों को प्रायमरी एजुकेशन की ट्रेनिंग नहीं होती। इसलिए, बीएड को शिक्षक भर्ती में मान्य नहीं किया जाए। प्रायमरी के लिए डीएड अनिवार्य किया जाए। कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू नहीं किया। मगर अब बीजेपी सरकार इसे लागू करने जा रही है। अब सिर्फ डीएड वाले ही सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।