अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी सिहावा व्यापारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज ने व्यापार संगोष्ठी का अयोजन किया। इस दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने व्यापार शुरू करने और बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही संगोष्ठी में आर्थिक स्थिति मजबूत करने और लोगों को व्यापार से जोड़ने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
दरअसल, नगरी सिहावा व्यापारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज ने व्यापार संगोष्ठी का अयोजन किया। इस दौरान व्यापार शुरू करने और शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से बैंक लोन लेने के बारे में बताया गया। संगोष्ठी में डीपी साहू प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अभिषेक कुमार प्रबंधक स्टेट बैंक, सनत मिश्रा पंजाब नेशनल बैंक, स्वराज वर्मा ग्रामीण बैंक, नरेंद्र देवांगन, राकेश रंजन दास एक्सिस बैंक मौजूद रहे। बैंक के अधिकारियों ने संगोष्ठी में लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किया।
इसे भी पढ़ें....डॉ. तुलाराम साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान : नेपाल में साऊथ एशियन कॉन्ट्रिस ब्रिलियंस अवार्ड से हुए सम्मानित
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला व्यापार उद्योग के प्रबंधक डीपी साहू ने कहा कि, लोन लेकर पैसा को व्यवसाय में सही उपयोग करे। जिससे आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में अवनेंद्र अध्यक्ष जिला साहू संघ, कंवल राम साहू, पुनीत राम, भुनेश्वरी, चेलेश्वरी, तामेश्वरी,धनी राम, सहदेव राम, अनराज , पदुम लाल, पेमन स्वर्णबेर, अनिरुद्ध, गौतम चंद, जन्मेजय साहू। हरीश, भूषण, मनोहर, मनोज, झाड़ू राम, जितेंद्र, नीरज, प्रभु राम, भूपेंद्र, राधे लाल, रूपेंद्र लेखराम, बलदेव साहू मौजूद रहे।