भूमिपूजन में कांग्रेसियों को बुलाना ईई को पड़ा भारी : भाजपा नेताओं ने की शिकायत, अब हो गए अटैच 

EE Piyush dewangan
X
ईई पीयूष देवांगन
बालोद में भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेसियों को बुलाना ईई को भारी पड़ गया। नाराज भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद ईई को दुर्ग अटैच कर दिया गया।

राहुल- भूतड़ा बालोद। छत्तीसगढ़ के बलोद जिले के भाजपा नेताओं को भूमिपूजन में न बुलाना ईई को भारी पड़ गया। जिले में जलसंसाधन विभाग में पदस्थ ईई पीयूष देवांगन को दुर्ग अटैच कर दिया गया है। ईई ने नहर लाइनिंग के भूमिपूजन में भाजपा नेताओं की जगह कांग्रेस विधायक और नेताओं को बुलाया था। जिसके बाद उन पर यह कार्यवाही की गई है।

यहां देखें आदेश...

दरअसल, भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं को बुलाने के कारण भाजपा के नेता नाराज हो गए। जिसके बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने मामले की शिकायत की। वहीं अब इस पर एक्शन लेते हुए ईई को दुर्ग अटैच कर दिया गया है। शिकायत के कुछ घंटे में ही यह आदेश जारी हुआ है। मामले के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कम्प मच गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story