कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर : तीन युवकों की मौके पर मौत, कार के उड़े परखच्चे
सीतापुर में तेज रफ़्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो होने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। ;
By : Tarunaa Sahu
Update:2025-04-14 09:48 IST

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर नेशनल हाईवे -43 से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां पर कार और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना ग्राम काराबेल में महादेव मुड़ा पुल के ऊपर की है।
दरअसल, शाम 7 बजे तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घनाग्रस्त कार सीतापुर की बताई जा रही है। जबकि घटना में मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस दलबल समेत मौके पर पहुँच गई है।