पेड़ से टकराई कार : आग लगने से कार सवार दो लोगों की मौत, दो घायल 

Car collided with tree, fire, Two people died, two injured, Durg news, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
दुर्ग जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धमधा और नंदिनी के बीच सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र की है।

burnt car
जलकर खाक हुई कार

मिली जानकारी के अनुसार, धमधा और नंदिनी के बीच एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रायपुर में देर रात युवक की मिली लाश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात युवक की मिली लाश है। कचहरी के सामने SBI एटीएम के पास लाश पड़ी हुई थी। युवक के बॉडी पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की गई है। पूरा मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story