डोसा ठीक से नहीं बनाना पड़ा भारी : शादी समारोह के दौरान कैटरर को खौलते कड़ाही में फेंका, मामला दर्ज

caterer thrown, boiling pan, wedding ceremony, condition critical, case registered
X
डोसा ठीक से नहीं बनाने पर कैटरर को खौलते कड़ाही में फेंक दिया
बिलासपुर में शादी समारोह के बीच डोसा ठीक से नहीं बनाने पर कैटरर को खौलते कड़ाही में फेंक दिया गया। घायल की हालत गंभीर है, वह पूरी तरह से झुलस गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर क्षेत्र के सीपत में शादी समारोह के दौरान एक कैटरर को खौलते कड़ाही में फेंक दिया गया है। दरअसल पूरा मामला डोसा ठीक से नहीं बनाने पर टिका हुआ है। इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ गया कि नवागांव बस्तीपारा निवासी कैटरर भरत रजक को गर्म तेल से भरी हुई कड़ाही में फेंक दिया गया। जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया है।

मिली जानकारी अनुसार इस हमले में भरत रजक का पेट, कमर, हाथ और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है, उसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानें क्या था पूरा मामला

रामायण धीवर जो कि कैटरिंग का कार्य करता था वह मचखंडा निवासी गोवर्धन यादव के घर शादी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गया हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान भरत रजक, अमन केंवट, चंद्रप्रकाश धीवर और विकास रजक सहित अन्य लोग भी भोजन तैयार कर रहे थे। इसी दौरान जितेन्द्र यादव और राजकुमार यादव नामक दो युवक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, और डोसे की गुणवत्ता को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे फिर थोड़े वक्त बाद शांत होकर वहां से चले गए। कुछ वक्त बाद दोनों वापस लौटकर आए, और दोबारा लड़ाई करने के साथ जान से मारने की धमकी भी देने लगे और फिर केटरर भरत रजक को पकड़कर उसे खाना बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले गर्म तेल की कड़ाही में फेंक दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा - तफरी मच गई।

हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया

घायल भरत रजक को पहले सीपत अस्पताल में ले जाया गया फिर हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल रूप से बिलासपुर रेफर किया गया। उसकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।
रामायण धीवर की शिकायत पर सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story