राहुल भूतड़ा/बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित डोंडीलोहरा ब्लाक के लमटी नाले को पार करते वक्त मवेशी बहते हुए दिखाई दिए हैं। ये सभी जंगल से गांव की तरफ वापस आ रहे थे। तभी अचानक मवेशियों का झुंड तेज बहाव में बह गया है।
बता दें, खरखरा जलाशय का पानी लमटी नाले में आया करता है। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशयों का जल स्तर बढ़ रहा है। इसलिए मवेशियों का झुंड नाले को पार करते वक्त बह गया। यह पूरा मामला मंगचुवा थाना छेत्र का है।
नदी-नालों में फंसे ट्रेक्टर चालक समेत 5 लोग
2 दिन पहले कवर्धा में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर थे। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही थी। तेज बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी भरा हुआ है। लेकिन लोग उस नदी को पार करने से जरा भी डर नहीं रहे हैं। इसलिए भाकुर रोड में डोकरी घटिया पुल को पार कर रहे ट्रेक्टर चालक समेत 5 लोग नदी में बहते हुए नजर आए हैं।
बता दें, सोमवार की शाम 6 बजे के आस-पास यह घटना हुई है। ट्रैक्टर ट्राली बहने के बाद चालक और साथ में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। यह पूरा मामला कुकदूर थाना के भाकुर का है।