रायपुर। छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने ऑफिशल प्रेस नोट जारी कर दिया है। नोट में सीबीआई 60 स्थान पर रेड करने की जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग के अलावा भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में भी कार्रवाई हो रही है।
जारी प्रेस नोट के अनुसार, सीबीआई ने महादेव बुक मामले में 60 स्थानों पर तलाशी ली है। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बुधवार को छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रहा है। जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं।

सीबीआई के पास कई सबूत
यह मामला रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो वर्तमान में दुबई में रहते हैं। जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को सुरक्षा धन के रूप में पर्याप्त मात्रा में भुगतान किया।
सीबीआई की तलाशी जारी
शुरू में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया मामला बाद में वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया था। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। तलाशी जारी है।