संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम बटूराकछार और खडौदाखुर्द में सीसी रोड बनाई गई थी। जिसकी गुणवत्ता की जांच के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने स्वयं गैंती से सड़क खोद कर सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता परखी। जिसमें उन्हें खामियां मिली, जिसके बाद वो काफी नाराज हुए। 

दरसअल, ग्राम बटूराकछार और खडौदाखुर्द में सीसी रोड बनाई गई थी। सीसी रोड निर्माण की खराब गुणवत्ता जांचने के कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंच गए, जब गुणवत्ता ठीक नहीं मिली तो वो काफी नाराज हुए और उन्होंने खराब रोड उखाड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वयं ग्राम बटूराकछार और खडौदाखुर्द में कुदाली से सड़क खोद कर सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता परखी। जिसमें उन्हें खामियां मिली, जिसके बाद उन्होंने रोड मशीन द्वारा सड़क को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।