रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अमरेश मिश्रा की एनआईए की प्रतिनियुक्ति बीच में समाप्त कर भारत सरकार ने उन्हें छत्तीसगढ़ भेजने का निर्णय लिया है। सूत्रों की माने तो वे अगले हफ्ते रिलीव होकर छत्तीसगढ़ में ज्वाइनिंग देंगे। अमरेश एनआईए में फॉरेन इन्वेस्टिगेशन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व संभाल रहे थे। अमरेश 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
अमरेश 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे यहां दंतेवाड़ा, कोरबा, दुर्ग और रायपुर के एसपी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे 2019 में सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए चले गए थे। वे छह महीने पहले ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट का कोर्स कर लौटे थे। अमरेश साफ सुथरी छबि के रिजल्ट देने वाले आईपीएस माने जाते हैं। और उनकी पुलिसिंग भी तगड़ी है। अपराधियों के साथ खटराल पुलिस वाले भी उनसे घबराते हैं।
पुलिस रेंज में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रविवार के दिन उन्हें छत्तीसगढ़ वापिस भेजने का आदेश हुआ है इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई बड़े ऑपरेशन के लिए भेजा जा रहा है। हो सकता है कि उन्हें किसी बड़े पुलिस रेंज के आईजी की जिम्मेदारी सौंपी जाए। अमरेश ने देर शाम उन्होंने हरिभूमि को छत्तीसगढ़ लौटने की पुष्टि करते हुए बताया कि, अगले सप्ताह एनआईए से रिलीव होकर वे रायपुर आ जाएंगे।