CG Assembly Budget Session : धर्मांतरण पर उठे सवाल, राज्य में 153 संस्थाओं को होती है विदेशी फंडिंग, डिप्टी सीएम बोले- जल्द बनेगा कानून 

CG Assembly Budget Session
X
धर्मांतरण पर उठे सवाल
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में धर्मांतरण का मुद्दा गूंजा। इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने जवाब देते हुए जल्द ही धर्मांतरण पर कानून बनाने का भरोसा दिलाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया। विधायक अजय चंद्राकर ने विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण का सदन में मुद्दा उठाते हुए अपने ही सरकार से सवाल किया। जिस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ में 153 संस्थाओं को विदेशी फंड मिलता है। फंड की निगरानी का काम केंद्र सरकार को होता है।

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- किसी तरह की शिकायत पर राज्य सरकार जांच करती है। राज्य में पूर्व में 364 संस्थानों को विदेशी फंड मिलता था। जिसमें से 364 में से 84 के फंडिंग पर रोक लगाया गया है। वहीं 127 की वैधता समाप्त हो गई है, 153 को फंड मिल रहा है। शिक्षण संस्थाओं को अलग- अलग विभाग से 200-300 करोड़ अनुदान दिया जाता है।

बदल रही शहरी क्षेत्र में डेमोग्राफी- चंद्राकर

धर्मांतरण पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- शहरी क्षेत्र में डेमोग्राफी बदल रही यह चिंता का विषय है। धर्मांतरण के खिलाफ वर्तमान कानून में बदलाव की जरूरत है। प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून आना चाहिए। विदेशी फंडिंग रोकने की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए। गृह मंत्री ने सदन में भरोसा दिलाया जल्द कानून आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story