CG Assembly Budget Session : सड़क पर घिरी सरकार, विधायक ने पूछा- अभनपुर-पांडुका सड़क अभी तक क्यों नहीं बनी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष ने सड़क निर्माण और मरम्मत को लेकर सरकार को घेरा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने एसी खरीदी पर उठाए सवाल।;

Update:2025-03-17 11:51 IST
विधायक रोहित साहू ने सड़क निर्माण में देरी पर उठाए सवालCG Assembly Budget Session , Opposition, Road construction, Repair
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अभनपुर से पांडुका तक सड़क निर्माण का मुद्दा उठा। राजिम विधायक रोहित साहू ने सड़क निर्माण में देरी पर सवाल उठाए। जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा- 2023 में कार्य पूर्ण होना था। मुआवजा भुगतान, यूटिलिटी शिफ्टिंग की वजह से देरी हुई है। 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- ठेकेदार की राशि रोकी गई है, अगर कहीं कमी होगी तो कार्रवाई होगी। वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने गुणवत्ता जांच को लेकर सवाल उठाए। प्रश्नकाल में PWD बिलासपुर में वार्षिक मरम्मत का मुद्दा गूंजा। वहीं कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह ने उठाया मरम्मत, विद्युतीकरण का मुद्दा उठाते हुए जानकारी मांगी।

9 हजार 156 जगहों का किया गया मरम्मत 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- 9 हजार 156 स्थान पर मरम्मत किया गया है। अब तक 67 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। आगे साव ने अरुण साव ने अनुबंधित और गैर अनुबंधित कार्यों की जानकारी दी। 

नेता प्रतिपक्ष ने एसी खरीदी पर उठाए सवाल 

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा -100 करोड़ का भुगतान कर दिया, कहां कर दिया स्पष्ट नहीं है। क्या बगैर कार्य, बगैर स्थान के भुगतान अनियमितता नहीं है। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- समय समय पर शासकीय कर्मी जांच करते हैं।  अगर कहीं गलत ढंग से भुगतान किया गया है तो जानकारी दें। किसी को भी शासन की राशि के गलत उपयोग की अनुमति नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने 40-50 हजार की एसी 3-4 लाख में खरीदने पर भी सवाल उठाए।

Similar News