CG Bus Accident : यात्री बस हादसे में मृतकों के प्रति सीएम साय ने जताया दुःख, परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

File Photo
X
File Photo
सीएम श्री साय इस हादसे में मृतकों के परिजनों 4 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मरकाटोला घाट के पास एक बस अचानक ट्रक से जा टकराई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में मृतक लोगों के प्रति शोक जताया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों 4 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

File Photo
File Photo

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मरकाटोला घाट के पास एक बस अचानक ट्रक से जा टकराई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, चारामा-धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे में मरकाटोला घाट के पास शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे कांकेर से रायपुर जा रही एक यात्री बस ट्रक से जा टकराई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में लोगों की मौत हो गई हैं वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

आवागमन हुआ बाधित

दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी। वाहन चालकों व लोगों की मदद से सभी घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई है। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story