सीएम से मिले व्यापारी : ई -वे बिल की लिमिट बढ़ाने और वेट में छूट की घोषणा पर जताया आभार

छत्तीसगढ़ के साल 2025 के बजट में ई -वे बिल की लिमिट बढ़ाने और वेट में छूट की घोषणा पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार प्रकट किया है। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-03-08 06:56 GMT
CG Chamber of Commerce, President Amar Parwani, CM Vishnu deo Sai
सीएम श्री साय का आभार प्रकट करने पहुंचा चेंबर का प्रतिनिधिमंडल
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में बजट में ई - वे बिल की लिमिट बढ़ाने और वेट में छूट की घोषणा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर आभार प्रकट किया। 

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री श्री साय ने वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के बजट में व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से और कर के बोझ को कम करने के लिए ई-वे बिल सीमा 50 हजार रुपए से बढाकर एक लाख रुपए करने और 25 हजार रुपए तक की वैट देनदारी को माफ करने की घोषणा की है। श्री अमर परवानी ने कहा कि, ई -वे बिल की लिमिट पचास हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने से बड़ी संख्या में व्यापारियों को राहत मिलेगी। इसी तरह छोटे व्यापारियों के वेट टैक्स में आउट स्टैंडिंग पच्चीस हजार रुपए तक की राशि माफ करने की घोषणा से पूरे प्रदेश में 66 हजार व्यापारियों को फायदा होगा। इन घोषणाओं के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

व्यापारियों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील 

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। राज्य सरकार की नीतियों से व्यापार -व्यवसाय के लिए प्रदेश में उत्साहजनक वातावरण बना है। इस अवसर पर सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, जीतू दोशी और प्रीतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में चैंबर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Similar News