अंबिकापुर। गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने वाली ऐसी घटना बलरामपुर जिले के फूलीडूमर से सामने आई है जहां एल्बेंडाजोल की गोली खाने के लिए जब छात्राओं ने पानी मांगा तो प्रधान पाठक ने बच्चियों को खुद का यूरिन पीने के लिए कह दिया। इस घटना ने जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग को भी हैरत में डाल दिया है। प्रधान पाठक के इस व्यवहार के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम फूलीडूमर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का बोर खराब चौहान का भी धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह स्वीक स्वीकृति छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना के तहत लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार होगा, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा।
इसे भी पढ़ें...कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी : डुप्लीकेट चाबी से घटना को दिया अंजाम
हिडेन कैमरा को लेकर भी विवादों में
बड़ी बात यह है कि प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी स्कूल में अपनी हरकतों को लेकर हमेशा से विवादों में रहते है। इसके पूर्व जुलाई महीने में भी उन पर स्कूल में हिडेन कैमरा लेकर आने का आरोप लग चुका है। प्रधान पाठक के खिलाफ शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में भी कलेक्टर ने 2 अगस्त को ही कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया था लेकिन जेडी कार्यालय से प्रकरण को लटकाकर रखा गया। पुनः प्रधान पाठक का कृत्य सामने आने के बाद कलेक्टर आर एक्का ने जब नाराजगी जाहिर की तो प्रधान पाठक को निलंबित किया गया।
किया गया निलंबित, होगी कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर आर एक्का ने बताया कि, प्रधान पाठक के खिलाफ मामले की जानकारी मिलते ही सोमवार को निलंबित कराया गया है। यह मामला बेहद गंभीर है। शिक्षक विद्यालय में बच्चों को ज्ञान देने जाते है। एक शिक्षक को ऐसे शब्दों का उपयोग करना ही नहीं चाहिए फिर वो तो बच्चियां थी। प्रधान पाठक को अभी निलंबित किया गया है और जल्द ही एसपी से चर्चा कर कानूनी कार्रवाई भी होगी।