रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिये सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार कर रही हैं।  आज 7 अप्रैल के प्रमुख खबरों में पढ़िये राज्य में दिनभर में आज क्या कुछ खास रहने वाला है। 

सीएम साय गृह जिला जशपुर में करेंगे चुनाव प्रचार

सीएम विष्णुदेव साय का प्रचार अभियान तेज हो चुका है। मुख्यमंत्री आज अपने गृह जिला जशपुर में प्रचार करेंगे। सीएम साय दोपहर 12 बजे ग्राम बगिया के लिए रायपुर से रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सीएम पत्थलगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 12.25 मिनट से 2 बजे सीएम साय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साय शाम 4 बजे जशपुर से वापिस राजधानी रायपुर लौटेंगे। 


डिप्टी सीएम अरुण साव रहेंगे रायपुर, दुर्ग व मुंगेली दौरे पर

डिप्टी सीएम अरुण साव आज रायपुर, दुर्ग व मुंगेली दौरे रहेंगे। डिप्टी सीएम इन जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम शामिल होगें। 11. 30 मिनट पर पर गोल्डन टॉवर, एन.आई.टी. कॅम्पस से भाजपा कार्यालय बोरियाकला के लिए रवाना होगें। इसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव भाजपा कार्यालय में आयोजित विधि प्रकोष्ठ सम्मेलन में शिरकत करेगें। 

डिप्टी सीएम 12. 30 मिनट पर रायपुर से दुर्ग जिले के लिए रवाना होगें। वहां डिप्टी सीएम आयोजित जिला स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव में शामिल होगें। 2. 30 मिनट पर दुर्ग के मंडी प्रांगण हेलीपेड से मुंगेली जिले में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी जीत का मंत्र देने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम 5.40 मिनट पर मुंगेली से वापस रायपुर पहुचेंगे।


दीपक बैज आज महासमुंद दौरे पर

PCC चीफ दीपक बैज आज महासमुंद दौरे पर रहेंगे। वह वहां लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रचार करेंगे। वह महासमुंद नगर और मालीडीह में जनसंपर्क करेंगे और सभा में शामिल होंगे। इसके बाद वे तुमगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 

 

ईंट भट्ठों पर पुलिस और खनिज विभाग की रेड

अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सपना, सुखरी इलाकें में ईंट भट्ठों पर पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा है। पुलिस और खनिज विभाग ने 8 ईंट भट्टो पर अलग अलग टीम बनाकर कार्रवाई की, जिसमें करीब 200 टन कोयले का अवैध भंडार पाया गया। 

इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे 1 ईंट भट्ठे को सील कर दिया है। अवैध ईंट भट्ठे से करीब 3 लाख ईंट भी जप्त कर ली गई।  इसके अलावा 4 ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया गया। वहीं खनिज विभाग ने भंडारित कोयले के दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है।