रायपुर।
मुख्यमंत्री का महासमुंद और बस्तर दौरा आज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद के तुमगांव और बस्तर के बीजापुर में चुनावी जनसभाओं में शामिल होंगे। सीएम साय रायपुर से 11.30 बजे तुमगांव के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे शाम के समय जगदलपुर में रोड शो में भी शामिल होंगे। वहीं जगदलपुर में ही आज रात रुककर आराम करेंगे।
छत्तीसगढ़ आएंगे PCC प्रभारी सचिन पायलट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। सचिन पायलट आज शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे आज ही विशेष विमान से बस्तर के लिए रवाना होंगे। बता दें, कल राहुल गांधी की सभा है। सचिन पायलट इसकी तैयारियों का जायजा लेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ जगदलपुर में बैठक करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से ठंड का अहसास
प्रदेशभर में इन दिनों द्रोणिका की वजह से रोजाना बारिश हो रही है। तेज हवाओं और गरज चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश के चलते गर छत्तीसगढ़ में गर्मी के समय ठंड का अहसास हो रहा है। रायपुर सहित कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट आई है।
रायपुर में पारा सामान्य तापमान से नीचे गिरकर 15 डिग्री तक पहुँच गई है। वहीं दिन में 24.7 डिग्री तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कवर्धा, राजिम, गुंडरदेही, डोंगरगढ़, बालोद, कुरूद, धमतरी में दो-दो सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं पाटन, मगरलोड, राजनांदगांव, पेंड्रारोड, माना, खैरागढ़ में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार पांच दिनों तक आंधी और गरज चमक के साथ बदली-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बता दें, एक्टिव सिस्टम (द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात) के कारण समुद्र से प्रचूर मात्रा में नमी का आना जारी है।