CG Police Constable Bharti 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में 5967 आरक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए विज्ञापन 4 अक्टूबर को निकाले गए थे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर माह में शुरू होने वाली थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस पर रोक लग गई थी। चुनाव संपन्न होने के बाद इसके लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक, एक जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को 46 दिनों का समय आवेदन के लिए मिलेगा। कैंडिडेट्स 15 फरवरी रात 11.59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट cgpo- lice.gov.in पर यह अधिसूचना अपलोड कर दी गई है, जहां जाकर आवेदन किए जा सकते हैं। जिलेवार पदों की संख्या भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद इनकी स्क्रूटनी पश्चात संख्या को देखते हुए आगामी शेड्यूल तय किया जाएगा।

28 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा

आरक्षक पद के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा तय की गई है। वहीं आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूक्ति जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। 

वेतन प्रतिमाह

वेतन 19500 रुपए प्रतिमाह रहेगा। इसके अलावा एचआरए, डीए सहित अन्य मते प्रदान किए जाएंगे। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा

दस्तावेज परीक्षण के बद पीप्स्सटी, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ शामिल है। वहीं लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी। सामान्य ज्ञान सहित अन्य तरह के सवाल इसमें पूछे जाएंगे।