रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इस बार व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं 30 मई से शुरू हो रही हैं। 23 जून तक ये परीक्षाएं चलेंगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्यापम की परीक्षाएं निर्धारित समय पर हो रही हैं। आरक्षण संबंधित विवाद के कारण बीते सत्र में व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं विलंब से प्रारंभ हुई थीं। जुलाई तक व्यापम की परीक्षाएं चली थीं। प्रवेश परीक्षा और परिणाम में विलंब के कारण संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिले भी देर से हुए। बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने के पहले ही व्यापम ने सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित कर दी है। हालांकि आवेदन तिथि व अन्य जानकारियां अभी साझा नहीं की गई हैं। विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मई में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन मार्च अंत में प्रारंभ किए जा सकते हैं।
दोगुने हुए छात्र
प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन निशुल्क किए जाने के बाद व्यापम को मिलने वाले आवेदनों की संख्या दोगुनी हो गई है। हालांकि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की संख्या भी घटी है। वेबसाइट पर बढ़ते हुए लोड को देखते हुए व्यापम ने अपनी मूल वेबसाइट के पैरलर एक अन्य वेबसाइट का निर्माण किया है। नई वेबसाइट में केवल आवेदन संबंधित कार्यों को जगह दी गई है। प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन भी इस नई वेबसाइट क जरिए छात्र कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से राज्य में संचालित विभिन्न स्नातक और स्नातकोतर पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
जानिए कब, कौन सी परीक्षा
■ 30 मईः प्री एमसीए, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग
■ 2 जून : प्री बीएड और प्री डीएलएड
■ 6 जून : पीईटी और पीपीएचटी
■ 13 जून : बीएससी नर्सिंग, प्री बीए- बीएड व प्रीबीएससी-बीएड
■16 जून : पीएटी और पीवीपीटी
■ 23 जून : पीपीटी