CGPSC- 2023 के नतीजे जारी : रविशंकर वर्मा बने पीएससी टॉपर, दूसरे नंबर पर रहीं मृणमयी शुक्ला

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। बलौदाबाजार जिले के रविशंकर वर्मा ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। टॉप- 10 में 6 पुरुष और 4 महिला शामिल हैं।;

Update:2024-11-29 10:06 IST
CGPSC- 2023 के फाइनल नतीजे जारीChhattisgarh Public Service Commission
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC- 2023 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप- 10 की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला शामिल है। जिसमें बलौदाबाजार जिले के रविशंकर वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं मृणमयी शुक्ला को दूसरा और आस्था शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। CGPSC ने 17 विभाग में कुल 242 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।  

रविशंकर वर्मा ने हासिल किया पहला स्थान 
बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव निवासी रविशंकर वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। रविशंकर वर्तमान में बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर पदस्थ है। उन्होंने एनआईटी रायपुर से साल 2012 में इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की थी। मुंबई में प्लेसमेंट के बाद 2015 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पड़ पर काम किया। जिसके बाद  साल 2015 में नौकरी छोड़कर रायपुर आकर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए थे। रविशंकर वर्मा को 2017 से 5 बार परीक्षा के बाद अब सफलता हासिल हुई है। 

CSPSC -2023 टॉपर रविशंकर वर्मा

इसे भी पढ़ें....SSP ने दिखाई सख्ती : नाइट पेट्रोलिंग का लिया जायजा

मृणमयी को मिला दूसरा स्थान 
राज्य सेवा परीक्षा में मृणमयी शुक्ल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मृणमयी शुक्ला राज्य वित्त सेवा के पद पर कार्यरत है। मृणमयी अपने 6वें प्रयास में डिप्टी कलेक्टर बनने में सफल रही है। इससे पहले मृणमयी का चयन 2016 नायब तहसीलदार के पद पर वहीं 2021 में डीएसपी के पद पर चयन हुआ था। वहीं महासमुंद की नंदिनी साहू अपने दूसरे प्रयास में 5वां स्थान प्राप्त करने में सफल रही है। नंदिनी ने पहले प्रयास में 179वीं रैंक हासिल की थी। 

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर 
छपोरा गांव के किसान के बेटे ने CGPSC की परीक्षा में बाजी मारी है। पुनीत वर्मा, पिता सालिक राम वर्मा का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। पुनीत ने 9 स्थान प्राप्त किया है। पुनीत ने बताया कि, घर में पढ़ाई का माहौल नहीं था लेकिन उन्हें आसपास के लोगों को देखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। पुनीत का चयन 2016 में छात्रावास अधीक्षक के पद पर हुआ था। वहीं साल 2018 की पीएससी परीक्षा में सहायक भू-अभिलेख अधिकारी के रूप में चयन हुआ था। वहीं 2021 आबकारी निरीक्षक के पद पर चयन के बाद अब डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं।  

सीएम साय ने टॉपर्स को दी बधाई 
सीएम विष्णुदेव साय ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए लिखा कि,  छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे। आप सभी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। पुनः शुभकामना।

#संवर_रहा_छत्तीसगढ़

वृत्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई 
राज्य के वृत्त मंत्री ओपी चौधरी ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा..राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2023 के सफल अभ्यर्थियों को वित्त मंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनायें। कठिन परिश्रम व दृढ़ निश्चय ने आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है। यह सफलता आपके व्यक्तिगत प्रयासों के साथ परिवार, शिक्षकों व समर्पित मार्गदर्शन का फल है।

यह केवल आपके लिए एक नया अध्याय है, बल्कि राज्य की सेवा में कार्यरत होकर आप अपने प्रदेश की विकास यात्रा में योगदान देंगे। यह अवसर न केवल आपके लिए एक गर्व का विषय है, बल्कि आपके कार्यों से प्रदेश के नागरिकों का जीवन भी बेहतर होगा। आप जैसे समर्पित युवा प्रदेश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 पुनः आप सभी को बधाई।

Similar News