रायपुर- सीजीपीएसी को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इन परीक्षओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर निर्णय लिया गया है। CGPSC की परीक्षाएं UPSC की तर्ज पर करने के लिए आयोग का गठन किया गया है। इन परिक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है। PSC के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में यह आयोग बना है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमने एक और गारंटी को पूरा कर दिया है। अब CGPSC की परीक्षाएं कराने की दिशा में आयोग का गठन हुआ. हम CGPSC की परीक्षा व्यवस्था पर छात्रों से किया हुआ वादा पूरा करेंगे।
घोटालों की जांच सीबीआई करेगी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दी गई है। इस मसले पर सीबीआई की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।