रायपुर। सीजीपीएससी परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को तीन और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने एक दिन की रिमांड पर लिया है। सीबीआई ने जिनको गिरफ्तार किया है, उनमें एक पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का भतीजे साहिल सोनवानी है। उनके अलावा श्रवण गोयल के बेटे शशांक गोयल तथा महिला अभ्यर्थी भूमिका कटियार को पकड़ा गया है। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में 19 नवंबर को टामन सिंह सोनवानी तथा बजरंग इस्पात के पूर्व डायरेक्टर श्रवण गोयल की गिरफ्तारी के बाद पिछले दो दिनों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने टामन के मुंह बोला बेटा नीतेश सोनवानी के बाद रविवार को उनके भतीजे को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को को गिरफ्तार किया है। दो दिन के भीतर जिन पांच लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें... पीएससी घोटाला : सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार

चयन सूची में सरनेम गायब 

 जिन अभ्यर्थियों का सीजीपीएससी में चयन हुआ था, उनमें टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों के नाम के आगे सरनेम गायब थे। नीतेश का वर्ष 2021 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था। पीसीएससी में उनका स्थान सातवीं रैंक में था। जिन अभ्यर्थियों के नाम परीक्षा भर्ती में आया है, उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है। भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचने सोनवानी के रिश्तेदारों के नाम के आगे सरनेम छिपाया गया था।

साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी 

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। इस वजह से टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को सीजीपीएससी परीक्षा लिक कराने की आशंका है।

पहली कार्रवाई थाने में एफआईआर से 

परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में पिछले वर्ष परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पीएससी के चेरमैन टामन सिंह सोनवानी तथा अन्य के खिलाफ बालोद के अर्जुदा थाने में परीक्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि मेंस एग्जाम में अच्छा रिजल्ट आने के बाद भी उन्हें इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए थे। उनका पीएससी में सलेक्शन होने का आरोप है। इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच ईओडब्लू से कराने के साथ ही जांच की अनुशंसा सीबीआई से की।

इनके नाम आए थे सामने

भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी में टामन सिंह सोनवानी की बहू निशा कोसले, भाई बहू दीपा अजगल्ले आडिल, भांजी सुनीता जोशी, पीएससी के पूर्व सचिव जीवन लाल ध्रुव के बेटे सुमित ध्रुव, राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको की बेटी नेहा खलखो, बेटा निखिल खलखो, साक्षी ध्रुव के अलावा अन्य ब्यूरोक्रेट तथा कांग्रेस नेता के रिश्तेदार, बेटा-बेटी साक्षी ध्रुव, प्रज्ञा नायक, प्रखर नायक, अनन्या अग्रवाल, शशांक गोयल आदि के चयन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।