विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन : सदन में हंगामे के आसार, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। विधानसभा शीतकालीन सत्र का 17 दिसंबर मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं। लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, वाणिज्य, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को पटल पर रखेंगे।
कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना की राशि जमा नहीं किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। भाजपा विधायक अनुज शर्मा विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किए जाने को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
भाजपा विधायक प्रस्तुत करेंगे प्रतिवेदन
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। भाजपा विधायक भावना बोहरा कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद की याचिका प्रस्तुत करेंगी। शासकीय विधि विधेयक कार्य प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान मांगो पर चर्चा होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS