छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर : पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा ठंड का 'पीक' 

Symbolic images
X
छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने के आसार
छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा के उत्तर-पूर्वी होने के बाद प्रदेश में ठंड के पीक की वापसी होगी।

रायपुर। गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के प्रभाव से अभी लग रही गर्मी साल के अंत में कम हो जाएगी। जनवरी का स्वागत ठंड से होगा और पहला सप्ताह सीजन का पीक रहेगा। नए साल में सरगुजा संभाग में शीतलहर चलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा के उत्तर-पूर्वी होने के बाद प्रदेश में ठंड के पीक की वापसी होगी।

दिसंबर के शुरुआती दस दिनों में जोरदार ठंड पड़ी और रायपुर समेत कई शहरों में कई सालों का रिकार्ड टूट गया। इसके बाद लगातार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को ऐसा बदला कि पिछले 17 दिन से सरगुजा संभाग में ठंड कम हो गई है। मध्य और बस्तर में तो जैसे गर्मी का माहौल बन गया है और पंखे का सहारा लेना पड़ रहा है। काफी समय से रात का तापमान सामान्य ने नीचे नहीं उतरा है। अभी पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है और नियमित रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार विक्षोभ का असर दो दिन में पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। इससे नमी समाप्त होगी और हवा की दिशा भी बदलेगी। तीस दिसंबर की सुबह से तापमान में गिरावट आना शुरू होगी।

पिछले तीन साल से गायब ठंड

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर का अंत पिछले तीन साल से पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में आता रहा है। अंतिम सप्ताह में जब कड़ाके की ठंड होनी चाहिए तब यहां गर्मी का अहसास होता रहा और कई स्थानों पर बारिश भी होती रही। इस साल भी पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को बुरी तरह प्रभावित किया है तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story