रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सादगी और बुजुर्ग के प्रति सम्मान ने सबका दिल जीत लिया। दिल्ली में छत्तीसगढ़ दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। तभी सीएम ने अपने सहायक से कहकर बुजुर्ग को पास बुलाया और अपने पास की सीट में बैठाया। सीएम की इस सादगी से खुश होकर बुजुर्ग व्यक्ति ने उनके तारीफ की।
दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति चल रही थी। इसी दौरान सीएम साय की नज़र एक बुजुर्ग पर पड़ी, जो खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। सीएम से ने अपने सहायक से कहकर उन्हें अपने पास बुलवाया। जिसके बाद सीएम साय ने बुजुर्ग को अपने साइड वाली सीट में बैठाया।
इसे भी पढ़ें.....मछली पालन में कांकेर जिला देश में फिर अव्वल : नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला सम्मान
बुजुर्ग ने की सीएम के सादगी की तारीफ
कार्यक्रम देखकर बाहर आए बुजुर्ग रामावतार तिवारी ने बताया कि, मुझे बहुत अच्छा लगा जब सीएम ने मुझे सम्मान दिया। अपने पास बैठाया और मेरा हालचाल पूछा। सीएम ने इतना बड़ा ओहदा हासिल करने के बाद भी अपनी विनम्रता और संस्कार को नहीं छोड़ा। रामावतार तिवारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सीधे सरल लोगों के बारे में सुनते आये हैं। वहां के सीएम से मिलकर लगा कि सीधे और सरल लोगों के मुखिया भी सीधे और सरल स्वभाव के हैं। सीएम साय का हृदय संवेदनशीलता से परिपूर्ण है।