Logo
बेंगलुरु में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट शुरू हो गया है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन भी मौजूद हैं। राज्य की उद्योग नीति साझा किया जा रहा। 

रायपुर। बेंगलुरु में छत्तीसगढ़ इन्वेस्ट कनेक्ट मीट शुरू हो गया है। समिट में सीएम विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए हैं। इस उद्योगपति इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से बात होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति साझा कर राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के माध्यम से नई उद्योग नीति के विषय में उद्योगपतियों को जानकारी देंगे। इससे पहले दो राज्यों में इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम हो चुका है। जिसमें एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति बन चुकी है। 

5379487
News Hub