खरीदी प्रकिया शुरू : छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ होगी 9 एमएम ऑटोमेटिक पिस्तौल, वार करने की क्षमता 18-20 मीटर तक 

Chhattisgarh police, automatic pistols, Raipur ,Tenders, Chhattisgarh News In Hindi
X
पिस्तौल
छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथों में जल्द ही ऐसी 9 एमएम कैलिबर सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल होगी, जो 18 से 20 मीटर की दूरी तक सटीक निशाना साधेगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथों में जल्द ही ऐसी 9 एमएम कैलिबर सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल होगी, जो 18 से 20 मीटर की दूरी तक सटीक निशाना साधेगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने ऐसी क्षमता वाली 120 पिस्तौल खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। हथियार खरीदी के लिए टेंडर जारी किया गया है। साथ ही 1160 नग असॉल्ट रायफल की खरीदी भी की जानी है। इस खरीदी के लिए पहले भी दो बार टेंडर निकाले गए, लेकिन सौदा नहीं जमा। अब तीसरी बार फिर टेंडर निकाला गया है।

हथियारों की खरीदी के लिए पुलिस मुख्यालय ने टेंडर जारी किया है। टेंडर जमा करने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है। राज्य में नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किए जाने वाले जिला बल के अलावा बटालियन में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारी रायफल और पिस्तौल से लैस रहकर सुरक्षा व्यवस्था को मजूबत बनाने का काम करते हैं। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए शस्त्रों की खरीदी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने : पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

1160 असॉल्ट रायफल की खरीदी भी

पुलिस मुख्यालय 1160 नगर असॉल्ट रायफल खरीदी की तैयारी में भी है। हालांकि इस सौदे के लिए पहले दो बार टेंडर बुलाए गए हैं, लेकिन सौदा नहीं जमने पर तीसरी बार टेंडर किया गया है। यह रायफल 500 मीटर रेंज वाली होगी और एक मिनट में 600 राउंड फायर की क्षमता से युक्त होगी।

17 राउंड फायर करने वाली पिस्तौल

पुलिसकर्मियों के लिए जो पिस्तौल खरीदी जानी है, वह उच्च क्षमता से युक्त होगी। 9 मिमी कैलिबर सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल में 9x19 मिमी पैराबेलम कारतूस इस्तेमाल होंगे। यह पिस्तौल पॉलिमर- फ्रेमयुक्त, शॉर्ट रिकॉइल-संचालित, लॉक-बीच पॉलिमर निर्मित पिस्तौल की पकड़ में बेहतर संतुलन और मजबूत हाथ की पकड़ के लिए उंगली के खांचे वाली होगी। पिस्तौल की प्रभावी रेंज 18-20 मीटर, स्लाइड लंबाई अधिकतम 190 मिमी, मैगजीन सहित ऊंचाई अधिकतम 140 मिमी, चौड़ाई अधिकतम 35 मिमी के साथ मैगजीन की क्षमता न्यूनतम 17 राउंड होगी। भरी हुई मैगजीन के साथ वजन अधिकतम 920 ग्राम या उससे 10 ग्राम अधिक हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story