कौन बनेगा डीजीपी : भेजा गया तीन नामों का पैनल

छत्तीसगढ़ पुलिस के अगले डीजीपी चयन की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में तीन नामों का पैनल यूपीएससी दिल्ली भेजा गया है।;

Update:2024-12-09 11:05 IST
IPS पवन देव - IPS अरुण देव गौतम - IPS हिमांशु गुप्ताIPS Pawan Dev - IPS Arun Dev Gautam - IPS Himanshu Gupta
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के अगले डीजीपी चयन की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में तीन नामों का पैनल यूपीएससी दिल्ली भेजा गया है। राज्य में इस पद के दावेदारों में तीन संभावित नामों की चर्चा लंबे समय है, वहीं तीन नाम पैनल में रखे गए हैं। इनमें पवनदेव (1992), अरूणदेव गौतम (1992) और हिमांशु गुप्ता (1994 बैच) के नाम शामिल हैं। 

राज्य के मौजूदा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (1989 बैच) का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। उनका यह सेवाकाल संविदा पर मिले एक्सटेंशन का है। हालांकि वे पूर्व में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उन्हें दो बार संविदा नियुक्ति मिल चुकी है। लिहाजा अब माना जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें...साय सरकार का एक और साल : 13 को आएंगे नड्डा, जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड

अब तीन दावेदारों के नाम पर होगा विचार

गृह विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, नए डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल एक हफ्ते पहले यूपीएससी दिल्ली को भेजा गया है। तीन नामों के इस पैनल में शामिल पवन देव, अरूण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम पर विचार किया जाएगा। इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर किसी एक नाम पर सहमति बनेगी। अगर इन तीनों में से कोई नाम उपयुक्त नहीं पाया गया तो यूपीएससी नए नाम भी बुला सकती है।

Similar News