सुहेला/विश्वनाथ द्विवेदी- छत्तीसगढ़ के सिमला बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ट्रक ने 14 साल के बच्चे को रौंद दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। गुस्से में आकर ग्रामीणों ने काफी देर तक चक्का जाम किया। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस मार्ग पर आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों के चक्का जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। यह पूरा मामला सुहेला थाना का है।
घटनास्थल पर शव को रखकर मुआवजे की मांग
दरअसल, दुर्गा ट्रांसपोर्ट के ट्रक सीजी 22 जी 0934 ने 14 साल के बालक को ओवरटेक करते वक्त रौंद दिया था। जिससे बच्चे का घटना स्थल पर ही मौत उसकी मौत हो गई थी। यह घटना सरपंच के घर की है, जिसके कारण ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। जिससे आसपास की सीमेंट संयंत्रों के भारी वाहनों की लाइन लगी हुई है। साथ ही छोटे वाहनों को भी ग्रामीणों ने आने-जाने से रोक दिया है और घटनास्थल पर ही शव को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अहम बात यह है कि, इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
मृतक बच्चा कहां का रहने वाला है
गौरतलब है कि, मृतक लिंकेशवर यादव गातापार का रहने वाला है। मृतक सुहेला मे अपने मामा के यहां रहकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ रहा था। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिव वो तिगडडा चौक से अपनी घर की ओर साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी अचानक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए पीछे से साइकिल को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बालक की घटना स्थल पर मौत हो गई।