अस्पताल में दवाइयां नहीं, सांसद भड़के : शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था, बीएमओ को सांसद ने फटकारा 

MP Chintamani Maharaj inspection, Balrampur, Community Health Center Shankargarh, BMO
X
सांसद चिंतामणि महाराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे
बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज वहां की अव्यवस्थाओं पर भड़क गए। उन्होंने बीएमओ को फटकार लगा दी।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज बुधवार को एक अस्पताल में दवाइयों की कमी देखकर भड़क गए। दरअसल वे बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए। अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने का निर्देश उन्होंने अफसरों को दिया।

एंटीबायोटिक दवाओं की कमी, ठीक से जवाब नहीं दे पाए बीएमओ

निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि, अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं की कमी है। इस मुद्दे पर उनहोंने बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई।

सीएमएचओ को व्यवस्था सुधारने के निर्देश

सांसद चिंतामणि महाराज ने तुरंत बलरामपुर के सीएमएचओ डॉक्टर बसंत सिंह को फोन कर स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए। सांसद का कहना था कि, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से दवाओं की उपलब्धता और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने की हिदायत दी है।

सांसद के आक्रोश से अस्पताल में हड़कंप

सांसद की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जनता ने सांसद की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि, इससे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story