संतोष कश्यप - अंबिकापुर। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां महामाया मंदिर पहुंचे। चिंतामणि महाराज अपनी पत्नी के साथ मां महामाया का दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत और प्रदेश की खुशहाली की मन्नत मांगी। 

मां महामाया के दर्शन के बाद विधायक शकुंतला पोर्ते ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है। मैं माता रानी के दर्शन के लिए आई हूं। उन्हीं की कृपा है जो मुझे विधायक का पद मिला। मेरा मनोकामना है कि, सरगुजा की जनता और सभी कार्यकर्ता खुश रहें। मां महामाया की कृपा है जो हम विधानसभा सीटें जीत रहे हैं। 

ज्योतिकलश की स्थापना के साथ शुरू हुई शक्ति की आराधना 

चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। हजारों की संख्या में आज ज्योतिकलश की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही शक्ति की आराधना शुरू हुई। माता रानी नौ दिनों तक अपने नौ रूपों में दर्शन देंगी। आज अलग-अलग देवी मंदिरों में माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया है।