चित्रकोट वाटरफॉल : करोड़ों की सोलर लाइट धूल खा रही, पर्यटक रात में मनमोहक नजारे का नहीं ले पा रहे आनंद

जगदलपुर। सरकार की योजनाओं के कार्यों का क्रियान्वयन कितनी ईमानदारी से किया जाता है, इसका एक नजारा विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात यानि भारत का नियाग्रा चित्रकोट में देखा जा सकता है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सोलर और लेजर लाइट लगाया गया है, जो 2 साल से लोकार्पण का बाट जोह रहा है। कांग्रेस शासन काल में 2022 में 4 करोड़ की लागत से क्रेडा विभाग ने चित्रकोट जलप्रपात क्षेत्र में लगाया था, बावजूद आज पर्यन्त लाइट को रोशन नहीं किया गया है। पर्यटक दूर दराज से बड़ी संख्या में पहुंचते है। रात में भी चित्रकोट जलप्रपात के मनमोहक नजारे को देख सके इसे ध्यान में रख बड़े-बड़े स्ट्रीट पोल के सहारे सोलर लाइट लगवाया गया था।
टेस्टिंग के लिए चालू हुई थी
सोलर लाइट को कुछ समय के लिए टेस्टिंग के तौर पर चालू किया गया था। उद्घाटन के इंतजार में 2 साल बीत गए। लेकिन अब भी इसे चालू नहीं किया गया है। अब करोड़ों की लागत से लगी सोलर लाइट खराब होने की स्थिति में है।
इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात : केंद्र ने पर्यटन विकास के लिए दी 147.66 करोड़ रुपये की मंजूरी, बनेगी फिल्म सिटी
पीसीसी अध्यक्ष का गृह क्षेत्र है
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते कहा कि, कांग्रेस सरकार ने इसे लगवाया था और अब तक क्यों चालू नहीं किया गया, यह जांच का विषय है। साथ ही कहा कि हमने लगाया है और हम ही 4 साल के बाद चालू करेंगे। भाजपा सरकार के मंत्री और विधायकों को ये दिखाई नही देता है, वे पिकनिक मनाने आते हैं और चले जाते है
लापरवाही पर विधायक नाराज
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि, विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ही चित्रकोट जलप्रपात में रात में आने वाले पर्यटक मायूस होकर जा रहे हैं। करोड़ों की लागत से लगाए गए सोलर लाइट कबाड़ का रूप ले रही है। साथ ही कहा कि शिकायत शासन स्तर पर करेंगे और जल्द ही पत्र लिखकर सोलर लाइट को शुरू किया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS