आंगनबाड़ी केंद्र में धर्म पाठ : ईसाई धर्म का ज्ञान देती वीडियो वायरल

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नन्हें बच्चों को ईसाई समुदाय का धर्म पाठ पढ़ाते नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मध्यान भोजन के दौरान बच्चों से ईसाई धर्म का पाठ पढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पटकुरा स्थित सरई टिकरापारा आंगनबाड़ी केंद्र का है।
सरगुजा जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नन्हे बच्चों को ईसाई समुदाय का धर्म पाठ पढ़ाते नजर आ रही है. @SurgujaDist #Chhattisgarh #prayer #Christianity pic.twitter.com/tNietWxCni
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 8, 2025
पान ठेले वाले ने पुलिसवाले को पीटा
वहीं पिछले ही दिनों पेंड्रा जिले से पुलिस जवानों से मारपीट का मामला सामने आया है। इलाके में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम दुकान बंद करवाने पहुंची थी। इसी बीच पान ठेला संचालक के पिता- पुत्र ने पुलिस जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से हमला करने वाले दोनों पिता- पुत्र फरार हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें... नशेड़ियों ने युवक को जमकर पीटा : वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, दो पकड़े गए, बाकियों की तलाश जारी
यह पूरा मामला मरवाही के बस स्टैंड इलाके का है। जहां पर ठेला लगाकर पान की दुकान का संचालन करने वाले सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता की स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे। देर रात ये लोग अपनी दुकान को खुला रखते थे जिससे असामाजिक तत्व दुकान में इकट्ठा होकर हल्ला मचाते थे। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम गश्त में निकली। इस दौरान जब दुकान संचालक से देर रात तक दुकान खोले जाने की बात पुलिस ने पूछी तो दुकानदार ने तू-तू मैं-मैं शुरु कर दी।
पुलिस पर पान ठेला संचालक ने किया हमला
विवाद इतना बढ़ा की दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसका बेटा स्पर्श गुप्ता ने आवेश में आकर दुकान में रखे डंडे से पुलिस जवान रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया। वहीं घटना के बाद से संचालक पिता- पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाकर रवाना की गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS