तहसील साहू नगरी का महाधिवेशन संपन्न : अमाली में देवी भक्त माता कर्मा का किया गया पूजन, बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए सम्मिलित

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक महाधिवेशन 29 मार्च को फरसियां परिक्षेत्र के ग्राम आमाली मे सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन का शुभारम्भ समाजजनों के द्वारा साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाल कर किया गया। इस कलश यात्रा में फरसियां परिक्षेत्र के महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल होकर ग्राम अमाली के मुख्य गली- मोहल्लों और चौक चौराहों से गुजरते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
वहीं सामाजिक परम्परा अनुसार समाज के मुखिया कंवल राम साहू का ताजपोशी रस्म अदा कर सामाजिक पदाधिकारियों और आमन्त्रित अतिथियो का स्वागत सम्मान किया गया। इस महाधिवेशन में साहू समाज के सामाजिकजनों के द्वारा समाज की परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने पर विचार रखे गए। साथ ही समाज में हो रही दिन प्रतिदिन खर्चीली महंगी शादियों पर विराम लगाने, अंतर्जातीय प्रकरण को रोकने, धर्मांतरण को रोकने तथा नशा मुक्त समाज की स्थापना करने पर जोर दिया गया।
धमतरी जिले के तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक महाधिवेशन 29 मार्च को फरसियां परिक्षेत्र के ग्राम आमाली मे सम्पन्न हुआ। साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाल कर किया गया। pic.twitter.com/7cjQTaMUHs
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 30, 2025
साहू समाज एक संगठित समाज- विधायक
महासभा के प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि के तौर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि हमे समाज के लिए नई सोच रखना है। ताकि हमारे समाज के सभी लोगो का विकास हो सके। उन्होंने समाज में शिक्षा की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से समाज आगे बढ़ता है और समाज संस्कारित होता है, समाज में अंतर्जातीय विवाह को रोकने के लिए गहन विचार करना जरूरी है। साहू समाज एक संगठित समाज है, उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका पर कहा कि अपने बच्चों तथा परिवार को संस्कार देना महिलाओ पर अधिक निर्भर करता है साथ ही शादी, छ्ट्टी, मृतक संस्कार में महिलाओ का महत्वपूर्ण योगदान होता है, उन्होंने आगे बताया कि हमारी परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए समाज में पुरुषों के साथ महिलाओ को भी कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है।
नगरी में सामाजिक परम्परा अनुसार समाज के मुखिया कंवल राम साहू का ताजपोशी रस्म अदा कर सामाजिक पदाधिकारियों और आमन्त्रित अतिथियो का स्वागत सम्मान किया गया। pic.twitter.com/jDOs6xQEkE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 30, 2025
छात्र- छात्राओं और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
इस महाधिवेशन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया साथ ही क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ को श्रीफल, पेन और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के महिला पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमें समाज से जुड़कर रहना चाहिए।
लगन और मेहनत से काम करने पर मिलेगी सफलता
उन्होंने समाज के लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक छोटे छोटे व्यापार, व्यवसाय को अपनाकर लगन से काम करे तो निश्चित ही एक दिन हमे सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नए नए कौशल और कलाकारी को सीखकर अपने परिवार का भरण पोषण करे और नशापान से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS