सूरजपुर नान पहुंची जांच टीम : प्रोग्रामर के कमीशन मांगने से नाराज ट्रांसपोर्टोरों ने की थी शिकायत

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में जांच टीम पहुंची हुई है। कलेक्टर कार्यालय के बंद कमरे में अफसरों की टीम मामले की जांच कर रही है। प्रोग्रामर के कमीशन मांगने से नाराज़ ट्रांसपोर्टोरों ने प्रबंधक संचालक नान को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम में महिला अधिकारी असिस्टेंट डीएम जांच करने पहुंची हैं।
ट्रांसपोर्टरों ने नागरिक आपूर्ति निगम शिकायत करते हुए लिखा था कि, सूरजपुर जिले में प्लेसमेन्ट कर्मचारी (प्रोग्रामर) राजकुमार सोनी विगत 12-13 सालों से यहीं पदस्थ है। प्रोग्रामर अपने आपको अधिकारी बताता है और हम लोगों से दुर्व्यवहार करते बिल की राशि का 1 प्रतिशत मांग करता है। चूंकि यह 12-13 सालों से पदस्थ है, इसलिए यह सभी उचित मुल्य दुकानदारों से अच्छे संबंध बनाकर रखा है। इसलिए हमारी गाड़ियों को कमिशन इसके मन मुताबिक न देने के कारण खड़ी करवाता है।
प्रोग्रामर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि, प्रोग्रामर कमीशन मांगने के कारण 5 महीने की पूर्ण नहीं मिलने के कारण बिल भी नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण हम लोगों को आर्थिक हानि हो रही है। लगातार परिवहन कर्ताओं से दूरव्यवहार करते हुए कहा जाता है कि, किसी भी दुकान में गाड़ी खड़ी करवाकर कोई भी केस में फंसाकर ब्लेक लिस्ट करने की धमकी देता है। साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, परिवहन का कोई भी बिल नहीं मिलेगा और अमानत राशि भी जब्त करवा दूंगा ऐसा अधिकार जताता है।
प्रोग्रामर को हटाने की मांग कर रहे ट्रांसपोर्टर
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि, राजकुमार सोनी प्रोग्रामर को सूरजपुर जिले से जब तक नहीं हटाया जाता हम परिवहनकर्ता आगामी माह का परिवहन नहीं करेगें। क्योंकि इस विषय पर हमने वर्तमान और भूतपूर्व जिला प्रबंधक सूरजपुर को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन इसको यहां से नही हटाया गया। आगे उन्होंने आग्रह करते हुए राजकुमार सोनी प्लेसमेन्ट प्रोग्रामर यहां से हटाने की मांग की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS