स्वच्छता सर्वेक्षण 2025- 26 :  नंबर वन बनने की तैयारी में जुटा अंबिकापुर, नगर निगम की टीम धरातल पर आ रही नजर 

अंबिकापुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025- 26 में स्वच्छता को लेकर नंबर वन बनने की तैयारी में जुट गया है। स्वच्छता को लेकर नगर के अफसर लगातार धरातल पर नजर आ रहे हैं।;

Update:2025-03-09 11:42 IST
नंबर वन बनने की तैयारी में जुटा अंबिकापुर,ambikapur
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025- 26 में स्वच्छता को लेकर नंबर वन बनने की तैयारी में जुट गया है। जिसको लेकर नगर निगम के आला अधिकारी, महापौर, सभापति, पार्षद सड़कों पर नजर आ रहे हैं। शौचालय, एसएलआर सेंटर, नाली, सड़क, सहित तमाम चीजों का दौरा कर सुधारने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि 2025- 26 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर नंबर वन बनेगा। 

अंबिकापुर नगर निगम कभी स्वच्छ शहर के नाम से जाना और पहचाना जाता था। लेकिन पिछले कई वर्षों से स्वच्छता में रेटिंग घटने के कारण अंबिकापुर नगर निगम पहले नंबर से 27 में पायदान पर आ गया। हालांकि इसकी प्रमुख वजह शहर की सड़क, नालिया, शौचालय रही, लेकिन नगर निगम अंबिकापुर में सत्ता परिवर्तन होते ही नवनिर्वाचित महापौर पार्षद के साथ-साथ आयुक्त और नगर निगम की टीम धरातल पर नजर आ रहे हैं। 

स्वच्छता कार्यों का निरिक्षण करती हुईं महापौर

स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने में जुटा शहर 

शहर के सड़कों के साथ नाली और जगह-जगह बने मूत्रालय और शौचालय के साथ एसएलआर सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सुधार कार्य भी किए जा रहे हैं। नवनिर्वाचित महापौर ने स्वच्छता संरक्षण में पिछड़ने का कारण पूर्व महापौर के कार्य शक्ति नहीं होना बताया है। सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर अंबिकापुर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनेगा, जिसका दावा नवनिर्वाचित महापौर कर रही है।

Similar News